उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: मंगल केवट ने प्रधानमंत्री मोदी को गुरु मानकर की पूजा - मंगल केवट ने मोदी की पूजा की

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में रहने वाले मंगला प्रसाद केवट ने गुरु पूर्णिमा के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विधि-विधान से पूजा की. मंगला प्रसाद केवट प्रधानमंत्री मोदी को अपना गुरु मानते हैं.

Mangal kevat from varanasi।
पीएम मोदी की पूजा करते मंगल केवट।

By

Published : Jul 6, 2020, 4:06 AM IST

वाराणसी: गुरु पूर्णिमा का पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कहीं लोग अपने गुरु को दूर से ही शीश नवाकर आशीर्वाद लिया, तो किसी ने ऑनलाइन गुरु का आशीर्वाद लिया. लेकिन ऐसे में हम बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोद लिए गए आदर्श गांव में रहने वाले मंगला प्रसाद केवट की. जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही अपना गुरु माना है.

एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी के करोड़ों फॉलोअर्स हैं जो उनके आदर्शों पर चलते हैं. वहीं प्रधानमंत्री के आदर्श गांव डोमरी में रहने वाले मंगला प्रसाद केवट प्रधानमंत्री को अपना गुरु मानते हैं.

मंगल केवट ने मोदी की पूजा की

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मंगल प्रसाद केवट ने अपने गुरु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिमा के सामने पूजा किया और हाथ जोड़कर आशीर्वाद लिया. इसके साथ ही उन्होंने अपने घर के आस-पास के गरीब बच्चों को भोजन कराकर गुरु पूर्णिमा का महत्व उन बच्चों को बताया.

उन्होंने कहा कि गुरु सर्वोपरि होता है. इसलिए गुरु का आदर व सम्मान करना चाहिए. आज का दिन गुरु का दिन है. इसलिए हम सबको अपने गुरु का सम्मान करना चाहिए और उनसे आशीर्वाद लेना चाहिए. तभी हम भविष्य में कुछ अच्छा और बेहतर कर सकते हैं.

मंगला प्रसाद केवट ने बताया कि 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना गुरु मानते हैं. तब से और आज तक हम हर रोज पूजा करते हैं. आज गुरु पूर्णिमा है इसलिए आज पूरे विधि-विधान से पूजा किया और आशीर्वाद प्राप्त किया हूं. उनके ही आशीर्वाद से अब तक दो बार मेरे गुरु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मेरी मुलाकात हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details