वाराणसी:वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काशीवासी परिवार का सदस्य मानते हैं. ऐसे में पीएम मोदी के गोद लिए आदर्श ग्राम डुमरी के रहने वाले ट्रॉली चालक मंगल प्रसाद केवट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 19 फरवरी 2022 को होने वाले अपने बेटे की शादी के लिए निमंत्रण भेजा है. प्रधानमंत्री से आशीर्वाद देने का आग्रह किया है. मंगल प्रसाद केवट कार्ड लेकर जवाहर नगर स्थित जनसंपर्क कार्यालय पहुंचे और वहां पर भी निमंत्रण दिया.
कौन है मंगल केवट
ट्रॉली रिक्शा चलाकर मंगल केवट प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान मिशन से जुड़े हैं. इसके लिए 6 जुलाई 2018 को प्रधानमंत्री मंगल केवट को सम्मानित भी कर चुके हैं. तब से लेकर आज तक मंगल केवट चप्पल भी नहीं पहनते हैं. केवट ने अपने जीवन में स्वच्छता को पूरा तरह से उतार लिया है. वाराणसी के पुराने पुल राजघाट की प्रतिदिन सफाई करते हैं और लोगों को सफाई के लिए जागरूक करते हैं. दो बार प्रधानमंत्री से मिल चुके हैं. 16 फरवरी 2020 में दूसरी बार प्रधानमंत्री से मिले थे.
यह भी पढ़ें:आज आएगा भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अमित शाह करेंगे जारी
मंगल प्रसाद केवट ट्रॉली रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. उसके बाद वह सुबह-शाम स्वच्छता अभियान के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं. 100 वर्ष से अधिक पुराने राजघाट पुल की स्वयं सफाई करते हैं और वहां पर गंदगी करने वाले लोगों को मना करते हैं.