उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंगल केवट ने पीएम मोदी को भेजा बेटे की शादी का निमंत्रण - वाराणसी जनसंपर्क कार्यालय

वाराणसी के ट्रॉली चालक मंगल प्रसाद केवट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 19 फरवरी को होने वाले अपने बेटे की शादी के लिए निमंत्रण भेजा है. मंगल निमंत्रण पत्र लेकर जनसंपर्क कार्यालय पहुंचा और वहां के लोगों को भी निमंत्रण दिया.

मंगल केवट
मंगल केवट

By

Published : Feb 8, 2022, 9:58 AM IST

वाराणसी:वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काशीवासी परिवार का सदस्य मानते हैं. ऐसे में पीएम मोदी के गोद लिए आदर्श ग्राम डुमरी के रहने वाले ट्रॉली चालक मंगल प्रसाद केवट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 19 फरवरी 2022 को होने वाले अपने बेटे की शादी के लिए निमंत्रण भेजा है. प्रधानमंत्री से आशीर्वाद देने का आग्रह किया है. मंगल प्रसाद केवट कार्ड लेकर जवाहर नगर स्थित जनसंपर्क कार्यालय पहुंचे और वहां पर भी निमंत्रण दिया.

कौन है मंगल केवट

ट्रॉली रिक्शा चलाकर मंगल केवट प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान मिशन से जुड़े हैं. इसके लिए 6 जुलाई 2018 को प्रधानमंत्री मंगल केवट को सम्मानित भी कर चुके हैं. तब से लेकर आज तक मंगल केवट चप्पल भी नहीं पहनते हैं. केवट ने अपने जीवन में स्वच्छता को पूरा तरह से उतार लिया है. वाराणसी के पुराने पुल राजघाट की प्रतिदिन सफाई करते हैं और लोगों को सफाई के लिए जागरूक करते हैं. दो बार प्रधानमंत्री से मिल चुके हैं. 16 फरवरी 2020 में दूसरी बार प्रधानमंत्री से मिले थे.

मंगल केवट ने पीएम को भेजा निमंत्रण.

यह भी पढ़ें:आज आएगा भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अमित शाह करेंगे जारी

मंगल प्रसाद केवट ट्रॉली रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. उसके बाद वह सुबह-शाम स्वच्छता अभियान के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं. 100 वर्ष से अधिक पुराने राजघाट पुल की स्वयं सफाई करते हैं और वहां पर गंदगी करने वाले लोगों को मना करते हैं.

बेटी की शादी में प्रधानमंत्री ने भेजा था शुभ संदेश

पीएम मोदी ने 11 फरवरी 2020 में मंगल केवट की बेटी के शादी के लिए शुभकामना संदेश भेजा था. नव दंपति को प्रधानमंत्री ने ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी थीं. मंगल केवट की इकलौती बेटी साक्षी की शादी 12 फरवरी 2020 को थी.एक दिन पहले प्रधानमंत्री की शुभकामना आने से परिवार वाले बहुत ही प्रसन्न थे.

मोदी मेरे लिए भगवान

मंगल केवट ने बताया कि 19 फरवरी को मेरे बेटे की शादी है. पहला निमंत्रण अपने भगवान नरेंद्र मोदी को देने के लिए जनसंपर्क कार्यालय आए हैं. बेटे अमन केवट की शादी है. उसमें प्रधानमंत्री का आशीर्वाद मिले इसलिए यहां पर निमंत्रण देने के लिए आया हूं. अब तक दो बार प्रधानमंत्री से मिल चुका हूं. शादी में आना तो संभव नहीं है बस वह अपना आशीर्वाद देदे. बेटी साक्षी की शादी में सम्मिलित नहीं हुए थे, लेकिन अपना आशीर्वाद भेजा था और हमसे मुलाकात भी की थी. प्रधानमंत्री से यही आग्रह है कि वह जिस तरह कार्य कर रहे हैं करें और गरीबों पर ध्यान दें. बाकी वह तो मेरे भगवान है मैं उनको बुला नहीं सकता बस आगरा कर सकता हूं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details