उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

75 रेलवे स्टेशनों के सर्वे में मंडुवाडीह पर्यावरण प्रदूषण के लिहाज से बेहतर

वित्तीय वर्ष 2020-21 में रेल मंत्रालय ने सभी प्रमुख स्टेशनों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्रमाणित कराने का फैसला किया. इसके तहत कुल 75 प्रमुख रेलवे स्टेशनों का सर्वे किया गया. सर्वे का कार्य उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सौंपा गया.

मंडुआडीह रेलवे स्टेशन
मंडुआडीह रेलवे स्टेशन

By

Published : Mar 18, 2021, 4:40 AM IST

वाराणसी : वाराणसी का मंडुवाडीह स्टेशन पर्यावरण प्रदूषण के लिहाज से काफी संतोषजनक स्थिति में है. बीते दिनों प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा किए गए एक सर्वे में यह बात सामने आई है. बोर्ड ने रेल मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट में एनजीटी के दिशा-निर्देशों का भी यहां पालन किए जाने की बात कही है. यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स प्रथम श्रेणी के रेलवे स्टेशनों से भी अच्छी स्थिति में पाया गया है.

यह भी पढ़ें :रक्तांचल-2 की सिक्रप्ट तैयार, जल्द होगी रिलीज

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भेजी रिपोर्ट
वित्तीय वर्ष 2020-21 में रेल मंत्रालय ने सभी प्रमुख स्टेशनों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्रमाणित कराने का फैसला किया. इसके तहत कुल 75 प्रमुख रेलवे स्टेशनों का सर्वे किया गया. सर्वे का कार्य उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सौंपा गया जिसके तहत बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को भेजी. इसमें पर्यावरण प्रदूषण के लिहाज से मंडुआडीह रेलवे स्टेशन को अन्य स्टेशनों से बेहतर स्थिति में पाया गया है.

यह भी पढ़ें :'अब नए कलेवर में दिखेगा जम्मू कश्मीर एवं काशी पर्यटन'

एनजीटी गाइडलाइन और पर्यावरण प्रदूषण के मानकों पर हुआ मूल्यांकन

बोर्ड की टीम ने एनजीटी के गाइडलाइन और पर्यावरण प्रदूषण के मानकों के आधार पर मूल्यांकन किया. इस दौरान टीम द्वारा यहां सीवर ड्रेनेज सिस्टम, वायु प्रदूषण रहित परिसर की दिशा में हुए कार्य के साथ ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से जल संचयन की बारीकी से जांच की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details