वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मंडुआडीह स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया जा रहा है. स्टेशन पर कार्य जोरों शोरों से किया जा रहा है. प्रधानमंत्री 19 फरवरी को वाराणसी का दौरा करेंगे ऐसी चर्चा है कि तब वह इस स्टेशन के उद्घाटन कर सकते हैं. बता दें कि स्टेशन पर देश का पहला वाटरफॉल भी बनाया गया है.
वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोगों को ढेर सारी योजनाओं का लाभ तो दिया ही है साथ ही साथ मंडुवाडीह स्टेशन का भी कायाकल्प किया है. इसी कायाकल्प की वजह है कि आज मंडुवाडीह का पश्चिमी गेट सारे लोगों को भा रहा है. इस पश्चिमी गेट के अंदर जो स्टेशन है वह एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया जा रहा है.