उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब 'मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन' नहीं, 'बनारस रेलवे स्टेशन' कहिए

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में स्थित मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन अब बनारस रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा. उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

manduadih railway station varanasi
मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन वाराणसी.

By

Published : Aug 18, 2020, 3:17 AM IST

वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में स्थित मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन के नाम को बदले जाने की मांग काफी लंबे समय से चल रही थी. रेल राज्यमंत्री रहते हुए मनोज सिन्हा और वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम बनारस रेलवे स्टेशन किए जाने की मांग केंद्र सरकार से की थी.

सोमवार देर रात होम मिनिस्ट्री की तरफ से जारी किए गए आदेश के बाद मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बनारस रेलवे स्टेशन कर दिया गया है. इस बात की पुष्टि उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर नाम बदले जाने की सूचना को साझा करते हुए की है.

बता दें कि वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन के बाद मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन के रूप में जाना जाता है. दिल्ली रूट की कई बड़ी ट्रेनों के साथ ही यहां मुंबई जाने वाली ट्रेनें यहां से संचालित हो रही हैं. कुछ साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने बनारस दौरे पर मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था.

लगभग 4 सालों से मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम बनारस रेलवे स्टेशन करने को लेकर राज्य सरकार की तरफ से भी प्रयास किया जा रहा था. इसके लिए केंद्र सरकार से गुजारिश की गई थी, जिसके बाद सोमवार को होम मिनिस्ट्री की तरफ से जारी आदेश के बाद नाम परिवर्तन करने की प्रक्रिया को पूरा किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details