वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में स्थित मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन के नाम को बदले जाने की मांग काफी लंबे समय से चल रही थी. रेल राज्यमंत्री रहते हुए मनोज सिन्हा और वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम बनारस रेलवे स्टेशन किए जाने की मांग केंद्र सरकार से की थी.
सोमवार देर रात होम मिनिस्ट्री की तरफ से जारी किए गए आदेश के बाद मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बनारस रेलवे स्टेशन कर दिया गया है. इस बात की पुष्टि उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर नाम बदले जाने की सूचना को साझा करते हुए की है.