वाराणसी :प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में पीएम के हाथों जिस मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन की सेकेंड एंट्री का लोकार्पण हुआ था, उसको अब वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की तैयारी आखिरी चरण में है. अब मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन की सेकेंड एंट्री पर ट्रेन पकड़ने आने वाले यात्री काशी के प्रमुख स्थलों के दर्शन कर सकेंगे. स्टेशन पर मंदिर, घाट और काशी के प्रमुख दर्शनीय स्थलों की पेंटिंग लगाई गई हैं. इतना ही नहीं स्टेशन परिसर में 100 फीट ऊंचा तिरंगा भी लहराता हुआ दिखाई देगा. काशी के इस स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए म्यूरल आर्ट का भी सहारा लिया गया है.
मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन की सेकेंड एंट्री पर ट्रेन पकड़ने आने वाले यात्रियों को काशी के प्रमुख स्थलों के दर्शन करवाने के लिए सरकार ने अलग तरीका अपनाया है. सर्कुलेटिंग एरिया से लेकर प्रतीक्षालय तक मंदिर, घाट और काशी के प्रमुख दर्शनीय पर्यटन स्थलों की पेंटिंग लगाई गई हैं और उसी के सामने उनका एक संक्षिप्त इतिहास भी लिखा हुआ है. सेकेंड एंट्री पर वीआईपी लाउंज, यात्री प्रतीक्षालय, रिटायरिंग रूम, डॉरमेट्री इन सभी जगहों पर महादेव से लेकर काशी के प्रसिद्ध लेखकों और संतों की तस्वीरें बनाई गई हैं.