वाराणसी:जिले के रोहनिया थाने पर शुक्रवार को राजस्व टीम के साथ उप जिलाधिकारी मणिकंडन ए. और क्षेत्राधिकारी सदर डॉ राकेश कुमार मिश्र संयुक्त रुप से जनसुनवाई कर रहे थे, उसी दौरान रोहनिया थाना क्षेत्र के पयागपुर गांव का मूल निवासी और वर्तमान में कनेरी गांव का रहने वाला रामानंद उपाध्याय अचानक सीओ सदर के सामने पहुंचा और चाकू को निकाल लिया. चाकू को उसने अपनी गर्दन पर लगा कर काटने का प्रयास करने लगा. इस मंजर को देख वहां हड़कंप मच गया. पुलिस ने तुरंत उसे पकड़कर हिरासत में ले लिया.
वाराणसी: जनसुनवाई के दौरान युवक चाकू से काटने लगा अपना गला, मचा हड़कंप
वाराणसी के रोहनिया थाने पर शुक्रवार को जनसुनवाई के दौरान एक युवक अचानक सीओ सदर के सामने पहुंच गया. सामने पहुंचकर उसने चाकू निकाल लिया और अपनी गर्दन पर लगा कर काटने का प्रयास करने लगा. जिसको देख वहां हड़कंप मच गया. फिलहाल युवक को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है.
क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि जनसुनवाई में पहुंचा युवक शराब के नशे था, जो अपने पड़ोसियों के खिलाफ जमीन संबंधी विवाद की शिकायत लेकर आया था. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि इस तरीके से घटना को अंजाम देने से पहले उसे पुलिस प्रशासन से बात करनी चाहिए थी.
फिलहाल युवक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और पूछताछ कर रही है. जो चाकू को युवक ने इस्तेमाल किया था उस चाकू को भी पुलिस अपने पास रखा है. फिलहाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर युवक का इलाज किया गया.थाना दिवस पर आए लोगों में पूरी घटना चर्चा का विषय बना हुआ है.