उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक पर बरसाईं गोलियां - बनारस की खबरें

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक पर बरसाई गोलियां

By

Published : Mar 18, 2020, 8:50 PM IST

वाराणसी:प्रदेश की सरकार भले ही अपराधियों पर नकेल कसने का दम भर रही हो, लेकिन बुधवार को वाराणसी में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि युवक को तीन गोली लगी है.

दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक पर फायरिंग कर दी.

वाराणसी के कोतवाली थाना अंतर्गत ब्रह्मा घाट पर बदमाशों ने बीजू यादव नामक युवक को गोलियों से छलनी कर दिया. गोली लगते ही युवक जमीन पर गिर पड़ा. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए. लोगों ने जब मौके पर जाकर देखा तो बीजू यादव जमीन पर गिरा पड़ा था, जिसे लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

घायल युवक का कहना है कि जिस तरीके से मेरे ऊपर पहले भी गोली चलाई जा चुकी है, उसे देखते हुए कुछ ऐसे लोग हैं जिनसे मेरी काफी दिनों से रंजिश चल रही है और वही लोग मुझे मारने पर आतुर हैं. आज भी उन्होंने मेरे ऊपर गोली चलाई है. युवक ने गोली चलाने वाले लोगों का भी नाम लिया है और पुलिस को इसके बारे में पूरी तरह जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें-कोरोना का असर: अस्सी घाट पर होने वाला 'सुबह ए बनारस कार्यक्रम' स्थगित

ABOUT THE AUTHOR

...view details