वाराणसी : चोलापुर थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली एक किशोरी (16) घर से दो दिन पहले गायब हो गई थी. परिजनों ने युवती की खोजबीन शुरू की. आस-पास के गांव से लेकर पड़ोसियों के यहां खोजा, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. शनिवार की देर शाम परिजनों को पता चला कि उनकी बेटी गांव के ही किसी व्यक्ति के घर पर है. जब परिजन उसके घर पहुंचकर पूछताछ किए, तो वह घर पर लड़की के नहीं होने की बात कहकर झगड़ने लगा, जिसके बाद परिजन अपने घर चले गए.
किशोरी को बंधक बनाकर दो दिनों तक करता रहा दरिंदगी - किशोरी से रेप
वाराणसी में एक नाबालिग युवती को घर में बंधक बनाकर दो दिनों तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि लड़की को दो दिन पहले आरोपी ने अगवा कर लिया था. किशोरी ने जब परिजनों को आपबीती बताई तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.
![किशोरी को बंधक बनाकर दो दिनों तक करता रहा दरिंदगी किशोरी को बंधक बनाकर रेप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10280771-thumbnail-3x2-p.jpg)
रविवार की सुबह परिजन आसपास के लोगों के साथ उस शख्स के घर दोबारा पहुंचे. जब सभी लोगों ने उसके घर में घुसकर किशोरी की तलाश की, तो वो कमरे में मिल गई. जिसे व्यक्ति ने कैद करके रखा था. घर आकर किशोरी ने अपने परिजनों को पूरी आप बीती बताई. उसने बताया कि आरोपी ने उसे एक कमरे में बंद करके रखा था और उसके साथ दो दिनों से दुष्कर्म कर रहा था. वहीं पीड़िता के बयान और मां की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद और दो अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.
पीड़िता की मां ने जो तहरीर दी है उसके अनुसार गांव के ही युवक ने अपने दो रिश्तेदार युवकों की मदद से बीती रात उसकी नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर अपने घर ले गया. उसके बाद उसकी बेटी के साथ दो दिनों तक दुष्कर्म करता रहा. फिलहाल सीओ पिंडरा अभिषेक पांडेय के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.