मां के इलाज के लिए डीएम से लगाई गुहार, फिर भी नहीं मिला बेड - बीएचयू ट्रामा सेंटर में बेड की कमी
वाराणसी में एक युवक अपनी कोरोना संक्रमित मां को बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती करने के लिए परेशान है. स्लिप मिलने के बावजूद उसकी मां को अस्पताल में भर्ती नहीं किया जा रहा है. ट्रामा सेंटर पहुंचे डीएम से भी युवक ने गुहार लगाई. इसके बावजूद मां को भर्ती नही किया.
डीएम से लगाई गुहार
वाराणसी :जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण मरीजों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन ऑक्सीजन की कमी से कई लोगों को मौत हो रही है. एक युवक अपनी मां को बुधवार की रात से बीएचयू के ट्रामा सेंटर में एडमिट करने के लिए परेशान है. स्लिप मिलने के बावजूद उसकी मां को अस्पताल में भर्ती नहीं किया जा रहा है.