उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मां के इलाज के लिए डीएम से लगाई गुहार, फिर भी नहीं मिला बेड - बीएचयू ट्रामा सेंटर में बेड की कमी

वाराणसी में एक युवक अपनी कोरोना संक्रमित मां को बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती करने के लिए परेशान है. स्लिप मिलने के बावजूद उसकी मां को अस्पताल में भर्ती नहीं किया जा रहा है. ट्रामा सेंटर पहुंचे डीएम से भी युवक ने गुहार लगाई. इसके बावजूद मां को भर्ती नही किया.

डीएम से लगाई गुहार
डीएम से लगाई गुहार

By

Published : Apr 22, 2021, 10:56 PM IST

वाराणसी :जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण मरीजों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन ऑक्सीजन की कमी से कई लोगों को मौत हो रही है. एक युवक अपनी मां को बुधवार की रात से बीएचयू के ट्रामा सेंटर में एडमिट करने के लिए परेशान है. स्लिप मिलने के बावजूद उसकी मां को अस्पताल में भर्ती नहीं किया जा रहा है.

डीएम से लगाई गुहार
बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचे जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कोरोना मरीजों की समस्या को देखते हुए बेड और वेंटिलेटर बढ़ाने पर चर्चा की. इस दौरान राजकुमार ने रो-रो कर अपनी लाचारी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को बताई, जिस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि उनकी मां को भर्ती कराया जाएगा.राजकुमार चंदानी का कहना है कि जिलाधिकारी के कहने के बावजूद उनकी मां को एडमिट नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा,"मां का ऑक्सीजन का लेवल कम होता जा रहा है. जब जिलाधिकारी की बात की सुनवाई नहीं हो रही है तो आम इंसान क्या करें. जिलाधिकारी ने साफ तौर पर आश्वासन देकर कहा कि मां का एडमिट किया जाएगा. वह अधिकारियों को निर्देश देकर भी गए लेकिन यहां पर लोग कर रहे हैं कि हमारे पास बेड नहीं है. अब इस स्थिति में हम क्या करें कुछ समझ में नहीं आ रहा है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details