वाराणसी:जिले के मंडुआडीह थाना क्षेत्र स्थित अशर्फी नगर में बुधवार की शाम एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बीएलडब्लू लोकोमेटिव वर्कशॉप कर्मी भागीरथी शर्मा (39) अपने परिवार के साथ यहां रहता था. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
काशी में फांसी लगाकर व्यक्ति ने दी जान - crime in varanasi
वाराणसी में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार मृतक किसी बात को लेकर डिप्रेशन में था.
इसे भी पढ़ें:गंगा में मिल रही लाशों का कबीर पंथ कनेक्शन, सुनिए व्यवस्थापक की जुबानी
पत्नी और 1 बच्चे को छोड़ गया भागीरथी
मृतकभागीरथी अशर्फीनगर में अपनी पत्नी किरण शर्मा और बेटे पार्थ शर्मा ( 6 ) के साथ रहता था. भागीरथी कोरोना संक्रमित था, जो कि रिकवर भी हो गया था. ऐसे में बुधवार की शाम परिजनों ने जब भागीरथी को पंखे से लटका देखा तो परिजनों के होश उड़ गए. इसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों के मुताबिक भागीरथी कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था. फिलहाल भागीरथी की मौत के बाद पत्नी और बच्चे का रो-रो कर बुरा हाल है.