वाराणसी: रामनगर के कटेसर गांव में मंगलवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया. जब पिकअप के टक्कर में युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक घायल हो गया. जिससे आक्रोशित गांव वाले मुआवजा की मांग को लेकर पड़ाव- रामनगर जीटी रोड को जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और ग्रामीणों को समझने का प्रयास करती रही. वहीं, ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
रामनगर के कटेसर एरिया गांव निवासी जोखनलाल गुप्ता (36) को ट्रक ने रौंद दिया. जहां जोखनलाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कटेसर गांव निवासी लल्ला यादव (40) गंभीर रूप से घायल हो गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर पड़ाव- रामनगर जीटी रोड को जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई.