ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध की मौत, हत्या का आरोप - blame for murder over old man died

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक वृद्ध की मौत का मामला सामने आया है. वहीं वृद्ध के परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

हत्या का आरोप
हत्या का आरोप
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 10:08 AM IST

वाराणसी: चोलापुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में एक वृद्ध की मौत से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची चोलापुर पुलिस शव को थाने ले आई. वहीं मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी पिंडरा अभिषेक कुमार पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का यह भी आरोप है कि पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है. परिजनों ने पुलिस के द्वारा अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि पुलिस एफआईआर लिखने की बजाय हम लोगों को भगा रही है और कह रही है कि दूसरे पक्ष के तरफ से भी एफआईआर लिखा जाएगा.

बता दें कि इससे पहले हुई एक हत्या के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ने थाना अध्यक्ष चोलापुर और अजगरा चौकी प्रभारी के साथ-साथ एक हेड कांस्टेबल को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है. तब से लेकर अभी तक थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी की नई नियुक्ति नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details