उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर स्थित जर्जर मकान हुआ ध्वस्त, मलबे में दबकर मजदूर की हुई मौत - काशी विश्वनाथ कॉरिडोर

वाराणसी के काशी विश्वनाथ परिसर इलाके में स्थित नीलकंठ इलाके में एक पुराना मकान जमींदोज हो गया. लगातार हो रही बारिश की वजह से मकान जर्जर हो चका था.

मलबे में दबकर मजदूर की हुई मौत
मलबे में दबकर मजदूर की हुई मौत

By

Published : Jun 27, 2021, 4:58 AM IST

वाराणसीः शहर के काशी विश्वनाथ परिसर में लगातार बारिश होने की वजह से एक मकान जमींदोज हो गया. इस दौरान मरम्मत के काम में लगा एक मजदूर मलबे की चपेट में आ गया. जिसके बाद घायल मजदूर को मेवालाल प्रजापति को कबीर चौरा स्थित अस्पताल लाया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. इस दुर्घटना में गणेश यादव और शंकर नाम के दो अन्य मजदूर भी घायल हुए हैं. जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

मरम्मत के दौरान हुआ हादसा

कााशी विश्वनाथ कॉरिडोर के पास नीलकंठ चौराहे पर स्थित दूध और दही की दुकान की मरम्मत का कार्य हो रहा था. जिस मकान के अंतर्गत यह दुकान थी वो लगातार हो रही बारिश के कारण काफी जर्जर अवस्था मे था और मरम्मत कार्य के दौरान अचानक से एक दीवार ढह गई. स्थानीय लोगों के अनुसार मलबे में दबे मजदूर को फौरन ने बाहर निकाला गया. लोगों ने बताया कि कॉरिडोर के काम में लगे मजदूरों ने घटना के बाद ही मलबा हटाना शुरू किया और मजदूर को त्वरित इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर राहत और बचाव कार्य में एनडीआरएफ की टीम लग गयी. इस हादसे में दो अन्य लोग भी चोटिल हुए हैं. उनकी स्थिति भी गंभीर बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें-सहायक अध्यापक भर्ती की तीसरी मेरिट लिस्ट जारी, 28 और 29 को होगी काउंसलिंग

आपको जानकारी के लिए बता दें कि विश्वनाथ कॉरिडोर स्थित कई मकान ऐसे हैं जिनका अधिग्रहण अभी सरकार ने नहीं किया है. ऐसे मकान रखरखाव के अभाव और लगातार हो रही बारिश के कारण काफी जर्जर स्थिति में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details