उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: अंडा विक्रेता के उठाए कदम से मचा हड़कंप, कारण तलाश रही पुलिस - वाराणसी में अपराध

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार की रात एक अंडा विक्रेता ने फंदा लगाकर जान दे दी. भेलूपुर पुलिस घटना की जांच कर रही है.

varanasi news
वाराणसी में अंडा विक्रेता ने लगाई फांसी .

By

Published : Oct 28, 2020, 3:08 AM IST

वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक अंडा विक्रेता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना पर पहुंची भेलूपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के अनुसार राजेश शराब का लती था.

भेलूपुर थाना अंतर्गत बजरडीहा देवपोखरी निवासी राजेश कुमार प्रजापति(45) अंडे की दुकान लगाता था. मंगलवार की देर रात उसने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक के परिजनों ने बताया कि राजेश रोज की तरह मंगलवार की शाम खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिए चला गया था. थोड़ी देर बाद उसे फंदे से लटका पाया गया.

भेलूपुर थाना प्रभारी अजय कुमार श्रोतिया ने बताया कि राजेश शराब का लती था. वह शादीशुदा था और अपने पीछे पत्नी, तीन बेटी और दो बेटों को छोड़ गया हैं. उसने आत्महत्या क्योंकि इसका स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details