वाराणसी: जनपद के भेलूपुर थाना क्षेत्र के सुदामापुर में उस समय कोहराम मच गया, जब एक 40 वर्षीय शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी पर मौके पर पहुंची भेलूपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वाराणसी: पारिवारिक कलह से परेशान शख्स ने फांसी लगाकर दी जान - आत्महत्या के मामले
वाराणसी में परिवारिक कलह से तंग आकर 40 वर्षीय मिथिलेश ने फांसी लगाकर जान दे दी. मिथिलेश का पत्नी से विवाद हुआ था, जिसे लेकर 20 दिन पहले नीतू बच्चों के साथ मायके चली गई थी. इसके बाद से वह अवसाद में चल रहा था.
जानकारी के अनुसार भेलूपुर थाना क्षेत्र के सुदामापुर में रहने वाला 40 वर्षीय मिथिलेश झा किराए के मकान में रहकर गोलगप्पा बेचने का काम करता था. परिवार वालों के अनुसार मिथिलेश हमेशा की तरह रविवार की रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिए गया. सुबह जब दरवाजा नहीं खुला तो मिथिलेश के भाई कमलेश ने खिड़की से झांककर देखा कि मिथिलेश का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला.
बताया जा रहा है कि बिहार निवासी शिव के दूसरे बेटे मिथिलेश की शादी दशाश्वमेध की नीतू से हुई थी. मिथलेश और नीतू के चार बेटी और एक बेटा हैं. परिवार वालों का कहना है कि मिथिलेश का पत्नी नीतू से विवाद हुआ था, जिसे लेकर 20 दिन पहले नीतू बच्चों के साथ मायके चली गई थी. तब से मिथिलेश अवसाद में चल रहा था.