उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में धर्मांतरण : प्रेमिका से शादी के लिए युवक ने किया धर्म परिवर्तन - religion conversion for marry to girlfriend

वाराणसी : लखनऊ और जौनपुर में धर्मांतरण का मामला सामने आने के बाद अब वाराणसी में भी धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. आरोप है कि चौबेपुर थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम युवती से शादी करने के लिए एक प्रेमी ने धर्मांतरण का सहारा लिया है. मामला बुधवार को उस वक्त खुला जब धर्मांतरण का फॉर्म सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इसकी जांच में जुटी पुलिस ने देर रात पुष्टि की कि मामला धर्मांतरण का ही है. हालांकि युवक का कहना है कि धर्मांतरण के लिए किसी ने जोर जबरदस्ती नहीं की थी. उसने अपनी मर्जी से इस्लाम धर्म कबूल किया था.

वाराणसी में धर्मांतरण
वाराणसी में धर्मांतरण

By

Published : Jun 24, 2021, 4:47 AM IST

वाराणसी : लखनऊ और जौनपुर में धर्मांतरण का मामला सामने आने के बाद अब वाराणसी में भी धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. आरोप है कि चौबेपुर थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम युवती से शादी करने के लिए एक प्रेमी ने धर्मांतरण का सहारा लिया है. मामला बुधवार को उस वक्त खुला जब धर्मांतरण का फॉर्म सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इसकी जांच में जुटी पुलिस ने देर रात पुष्टि की कि मामला धर्मांतरण का ही है. हालांकि युवक का कहना है कि धर्मांतरण के लिए किसी ने जोर जबरदस्ती नहीं की थी. उसने अपनी मर्जी से इस्लाम धर्म कबूल किया था.

शादी के लिए बदला धर्म

इस मामले में एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि "सोशल मीडिया पर धर्मांतरण का फॉर्म वायरल हो रहा था, जिसके बाद पुलिस टीम को जांच के लिए चौबेपुर भेजा गया था. जांच के दौरान वायरल हो रहे फोटो की हकीकत जब जानी गई तो यह बात सामने आई कि गांव के रहने वाले अमित ने मुस्लिम युवती से शादी के लिए धर्मांतरण का सहारा लिया था. उसने बाकायदा पूरे फॉर्म भरने के बाद मुस्लिम धर्म को अपनाया था."

इसे भी पढ़ें- मूक बधिर युवक का हुआ धर्म परिवर्तन, लौट कर आया घर


फिलहाल दोनों का एक 9 माह का बच्चा भी है. अमित का कहना है कि उसके साथ किसी ने कोई जोर जबरदस्ती नहीं की थी. दो साल पहले 15 फरवरी 2020 को उसने इस्लाम धर्म अपनाकर अपना दस्तावेज तैयार करवाया था. फिलहाल एसपी ग्रामीण का कहना है जांच में यह बात सामने आई है कि वर्तमान में वह जिस अस्पताल में नौकरी कर रहा था वहां पर वह हिंदू नाम से ही अपनी नौकरी को संचालित कर रहा था. फिलहाल इस पूरे प्रकरण में कितनी हकीकत है इसकी पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details