वाराणसी: एयरपोर्ट पर दो जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार - क्राइम न्यूज
लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक युवक के पास से दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए. युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. फूलपुर पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी है.
कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार.
वाराणसी:बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो जिंदा कारतूस के साथ एक पैसेंजर को गिरफ्तार किया गया है. पैसेंजर इंडिगो एयरलाइंस के लगेज चेकिंग काउंटर पर अपना बैग चेक करा रहा था. इसी दौरान उसके बैग से कारतूस मिले. इसके बाद सीआईएसफ को सूचना देने के साथ पुलिस को सूचना दी गई.
जानें पूरा मामला-
- इंडिगो एयरलाइंस की विमान 6E283 से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की चेकिंग की जा रही थी.
- इस दौरान पंचकूला निवासी मोहित रतन के बैग में कारतूस दिखाई दिए.
- एक्सरे मशीन में कारतूस की पुष्टि होने के बाद बैग खुलवाकर कारतूस बाहर निकाला गया.
- इसके बाद वहां हड़कंप मच गया.
- सूचना पर सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे.
- युवक को हिरासत में ले लिया.
- कुछ देर बाद फूलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाने ले गई.