उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी : आधा किलो सोने के साथ लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुआ यात्री - यूपी न्यूज

वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से एक यात्री को आधा किलो सोने के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं घटना के बाद जांच एजेंसियां जांच में जुटी हैं.

एयरपोर्ट पर सोना पकड़े जाने के बाद जांच एजेंसियां जांच में जुटी हैं.

By

Published : Mar 17, 2019, 10:48 PM IST

वाराणसी: लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शनिवार की रात इंडिगों एयरलाइंस के विमान से दिल्ली जा रहे एक यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया. यात्री के हैंड बैग से सुरक्षा​कर्मियों ने आधा किलो सोना बरामद किया. पूछताछ में युवक ने बताया कि वह अपने गुदा में सोना छिपा कर एयरपोर्ट में प्रवेश किया था.

एयरपोर्ट पर सोना पकड़े जाने के बाद जांच एजेंसियां जांच में जुटी हैं.


संजीव कुमार मिश्रा नामक यात्री इंडिगो एयरलाइंस के विमान 6E991 से दिल्ली जाने के लिये एलबीएस इंटरनेशल एयरपोर्ट पर पहुंचा.बोर्डिंग पास लेने के बाद वह सिक्योरिटी होल्ड एरिया में स्थित शौचालय में गया और कुछ देर बाद बाहर निकला.उसके बाद जब सभी यात्री विमान में बैठने के लिये जाने लगे तो वह भी आगे बढ़ा, लेकिन आगे सिक्योरिटी लैडर प्वाइंट चेकिंग (एसएलपीसी) की जा रही थी.


इसे देखते ही व​ह घबरा गया और दोबारा शौचालय जाने के लिये आगे बढ़ा.इस दौरान उसके संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए जवानों को शक हुआऔर उसे रोक कर पूछताछ की गई. इस दौरानवह घबरा गया. उसकेबाद जब उसके बैग की जांच की गयी तो सोना बरामद हुआ और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.


पूछताछ में उसने कबूल किया की काली प्लास्टिक टेप में लपेटकर वह अपने गुदा में सोने के बिस्किट को छिपा रखा था.एयरपोर्ट पर सोना पकड़े जाने की घटना के बाद जांच एजेंसियां सक्रिय हो गयी औरजानकारियां जुटा रही हैं.इधर कस्टम के अधिकारी उसकी डिटेल खंगाल रहे हैं.


पकड़ा गया यात्री वाराणसी जिले के फूलपुर थानाक्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है. हालांकि अधि​कारियों द्वारा अभी जांच पड़ताल की जा रही है. अधिकारी यह पता करने में जुटे हैं किवह सोना कहा ले जा रहा था और उसके साथ कितने लोग इस तरह सोने के तस्करी में शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details