वाराणसी:एनबीडब्ल्यू जारी होने के बाद पुलिस एक आरोपी को लखनऊ से पकड़कर ले आई. पकड़े गए आरोपी पर करोड़ों रुपये की हेराफेरी की भी बात सामने आई है. आरोपी के ऊपर अभी तक 100 मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन जल्द ही पूछताछ करके अन्य मामलों पर भी कार्रवाई की जाएगी.
क्या है पूरा मामला-
- कैंट थाना अंतर्गत कोर्ट द्वारा अभियुक्त के ऊपर एनबीडब्ल्यू जारी किया गया था.
- पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम भेजकर लखनऊ से सौरभ पांडे नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.
- अभियुक्त बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम करता है और ग्राहकों का पैसा अपने पर्सनल अकाउंट में ट्रांसफर कर हेराफेरी करता था.
- ग्राहकों ने इसकी शिकायत अलग-अलग जगहों पर की थी.
- डीजीपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए गिरफ्तारी के आदेश दिए थे.
- पुलिस ने गिरफ्तारी कर अभियुक्त को कोर्ट में पेश कर दिया.