वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के हाथों से काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद से लगातार बाबा विश्वनाथ के धाम में चल रही भीड़ अब धीरे-धीरे कम होने लगी है. ऐसे में विश्वनाथ मंदिर प्रशासन (Vishwanath Temple Administration) सुगम दर्शन के अलावा मंगला आरती टिकटों की बिक्री एक बार फिर से शुरू कर रहा है. प्रशासन ने शनिवार शाम को आदेश जारी किया.
श्री काशी विश्वनाथ मंदिरः सुगम दर्शन और मंगला आरती की टिकट बिक्री शुरू - कोविड 19 प्रोटोकॉल
सुगम दर्शन और मंगला आरती टिकटों की बिक्री के लिए एक बार फिर से जुटा विश्वनाथ मंदिर प्रशासन (Vishwanath Temple Administration). कोविड 19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए मंगला आरती के लिए बुक किए जाएंगे टिकट. मकर संक्रांति पर्व 2022 के मौके पर बाबा भोलेनाथ को खिचड़ी और तिलकुट चढ़ाकर परंपरा का किया गया निर्वहन.
![श्री काशी विश्वनाथ मंदिरः सुगम दर्शन और मंगला आरती की टिकट बिक्री शुरू श्री काशी विश्वनाथ मंदिर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14198404-thumbnail-3x2-image.jpg)
दरअसल, पिछले महीने पीएम मोदी ने जब विश्वनाथ धाम का लोकार्पण (Vishwanath Dham inaugurated) किया था, उसके बाद से लगातार विश्वनाथ मंदिर में लाखों की भीड़ उमड़ रही थी. इसे देखते हुए पहले टिकट की बिक्री बंद की गई और वीआईपी दर्शन पर भी रोक लगा दी गई थी. फिलहाल, शनिवार शाम से जारी आदेश के बाद टिकटों की बिक्री एक बार फिर से शुरू कर दी गई है.
मंदिर प्रशासन का कहना है कि कोविड 19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए मंगला आरती के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या को सीमित रखकर टिकट बुक किए जाएंगे. इन सभी टिकट को हेल्प डेस्क से लिया जा सकता है. सुगम दर्शन के लिए भी तत्काल हेल्प डेस्क के जरिए टिकट मिल सकेंगे. वहीं, मंदिर प्रशासन ने मंगला आरती में शामिल होने के लिए सभी श्रद्धालुओं को मास्क अनिवार्य कर दिया है.
मकर संक्रांति पर्व 2022 (Makar Sankranti Parv 2022) के मौके पर बाबा विश्वनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ को खिचड़ी और तिलकुट चढ़ाकर परंपरा का निर्वहन किया. भोग लगाए जाने के बाद बाबा विश्वनाथ की खिचड़ी प्रसाद को भक्तों में बांटा भी गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप