वाराणसीः धर्म की नगरी काशी को साधु, संत और महात्माओं के शहर के नाम से भी जाना जाता है. काशी की पवित्र धरती पर ही संत रविदास का जन्म हुआ था. यहां गोवर्धनपुर में संत रविदास का स्वर्ण मंदिर स्थित है, जिसे लोग काशी का दूसरा गोल्डन टेंपल कहते है. यह लोगों के आस्था का एक बड़ा केंद्र है. यही वजह है कि रविदास जयंती के अवसर पर देश से ही नहीं बल्कि विदेश से भी रैदासी यहां पर आते हैं.
गौरतलब है कि संत रविदास मंदिर के शिखर पर सोना लगा हुआ है, मंदिर में मौजूदा समय में दान की 130 किलो की सोने की पालकी, 3.5 किलो के सोने का दीपक, 35 किलो की सोने की छतरी और 32 स्वर्ण कलश हैं. अब मंदिर के मुख्य द्वार पर लगे दरवाजे को भी स्वर्ण मंडित कर दिया गया है, जिससे मंदिर की सुंदरता और भी बढ़ गई है. हर कोई इस स्वर्ण दरवाजे को देखने के लिए मंदिर पहुंच रहा है. हालांकि, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पास संत रविदास मंदिर से ज्यादा सोना है, जिसके बाद संत रविदास मंदिर के पास सबसे अधिक स्वर्ण संपत्ति है. इसीलिए इसे काशी का दूसरा गोल्डन टेंपल कहा जाता है.
संत निरंजन दास महाराज ने लगावाया सोने का परतः संत रविदास मंदिर के मैनेजर रणवीर सिंह ने बताया कि मुख्य द्वार का चौखट और दरवाजा अब स्वर्ण मंडित हो गया हैं. संत निरंजन दास महाराज ने यह लगावाया हैं. इसको लगने में कुल ढाई माह का समय लगा है. यह आंध्रा के कलाकारों द्वारा तैयार किया गया हैं. हालांकि मंदिर के इस स्वर्ण द्वार में कुल कितना सोना लगा है. इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.