वाराणसी:लोकसभा चुनाव 2019 नजदीक आते ही विकास और राम मंदिर की बाते अब बंद हो गई हैं. देश में अब सिर्फ एक ही चर्चा हो रही है चौकीदार कौन, चोर कौन. पीएम के संसदीय क्षेत्र में रविवार को 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नेता सोते नजर आए.
पीएम मोदी के 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम में सोते आए नजर चौकीदार - वाराणसी
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में रविवार को 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश और संगठन के बड़े नेता सोते नजर आए. पीएम मोदी ने एक साथ 500 जगहों पर 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम के तहत लोगों से संवाद किया.
हर तरफ 'मैं भी चौकीदार' की टोपी लगाए लोग दिख रहे हैं. हर तरफ बीजेपी और मोदी को पसंद करने वाले लोग 'मैं भी चौकीदार' लिखते नजर आ रहे हैं. ऐसे में पीएम मोदी ने रविवार को एक साथ 500 जगहों पर 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम के तहत लोगों से संवाद किया.
बनारस से पीएम मोदी लोकसभा प्रत्याशी बनाए गए हैं. वर्ष 2014 में बनारस सबसे मुख्य सीट रही थी. ऐसे में भेलूपुर स्थित सिद्धार्थ उपवन में 'मैं भीचौकीदार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश और संगठन के बड़े नेता सोते नजर आए.