वाराणसी:बीजेपी के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव रविवार को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंंचे. यहां उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री के अनुच्छेद 370 के संशोधन के निर्णय को साहसिक कदम बताया. उन्होंने कहा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में नए युग की शुरुआत हुई है. अब जम्मू कश्मीर के लोग देश के विकास की मुख्यधारा में आगे बढ़ेंगे.
बीजेपी के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष बोले, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हुई नए युग शुरुआत
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बीजेपी के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष ने पीएम मोदी के अनुच्छेद 370 के संशोधन के निर्णय को साहसिक कदम बताया. उन्होंने कहा कि अब जम्मू-कश्मीर के लोग देश के विकास की मुख्यधारा में आगे बढ़ सकेंगे.
बीजेपी के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव.
मोदी सरकार ने अंबेडकर और अटल बिहारी का सपना किया पूरा-
- क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए महेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि मोदी सरकार ने एक देश, एक विधान और एक प्रधान का संकल्प पूरा किया है.
- अब पूरा देश (कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक) केंद्र सरकार के साहसिक फैसले के साथ खड़ा है.
- अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद अब जम्मू-कश्मीर में वाराणसी की तरफ से भी कई तरह के निवेश किए जाएंगे.
- महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि मोदी सरकार ने सरदार पटेल बाबा साहब अंबेडकर, डॉक्टर श्यामा मुखर्जी और अटल बिहारी वाजपेयी का सपना साकार कर दिया है.
- पिछली सरकारों ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर सिर्फ आतंकवाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया.
- अब जम्मू-कश्मीर की जनता मौलिक अधिकारों से वंचित नहीं रहेगी.