वाराणसी : ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय ने ओमप्रकाश राजभर को चेतावनी दी. डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय ने कहा कि भाजपा गठबंधन धर्म का पालन करती है. हम नहीं चाहते कि हमारे गठबंधन के साथी हमसे दूर जाएं, लेकिन इन सबके बीच लोगों को अपनी भाषा में संयम बरतने की जरूरत है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय. वाराणसी में डेरा डाले हैं डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय
- दरअसल, लोकसभा चुनाव में अंतिम चरण में रविवार को पूर्वांचल की कई महत्वपूर्ण सीटों पर मतदान होगा.
- इसी चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी लोकसभा सीट पर भी मतदान होना है.
- वाराणसी में इस समय भाजपा के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है.
- भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय भी इस समय वाराणसी में मौजूद हैं.
- यहां उन्होंने चुनाव को लेकर ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की.
- ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने 2014 से बड़ी जीत का दावा किया.
- महेन्द्र नाथ पांडेय ने कहा कि एक बार फिर से केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.
- बीजेपी अंतिम चरण के चुनाव में भी शानदार प्रदर्शन करेगी.
- प्रदेश सहित पूर्वांचल में सातवें चरण में जो महत्वपूर्ण सीटें हैं, उन सभी को 2014 में हमने जीता था.
- एक बार फिर से हम इन सीटों को जीत रहे हैं, इस बार इसमें आजमगढ़ की सीट भी शामिल है.
- यूपी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 73 प्लस का नारा दिया था, हम एक सीट बढ़ा कर ही जीतने वाले हैं.
ओमप्रकाश राजभर पर क्या बोले महेन्द्रनाथ पांडेय
- योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर की तरफ से भाजपा के खिलाफ अमर्यादित भाषा का लगातार प्रयोग किया जा रहा है.
- महेन्द्रनाथ पांडेय ने कहा कि हमारे राज्य स्तर पर वह गठबंधन के सहयोगी हैं, हम गठबंधन धर्म निभाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं.
- हम ओमप्रकाश राजभर की बौखलाहट को समझ सकते हैं, लेकिन उनको अपनी भाषा में संयम बरतने की जरूरत है.
- महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि पार्टी ने उनको लोकसभा चुनाव में एक सीट का ऑफर दिया था.
- इसी के लिए एक हफ्ते तक उस सीट पर प्रत्याशी नहीं घोषित किया गया था, लेकिन उनको समझ में नहीं आया.
- ओमप्रकाश राजभर को बताया गया कि आप इस सीट पर बीजेपी के सिंबल पर चुनाव लड़े, लेकिन वह नहीं माने.
- अब उनकी बौखलाहट को मैं समझ सकता हूं, क्योंकि वह सीट भाजपा जीत रही है.
- वहां पर महागठबंधन का प्रत्याशी फाइट में नहीं है. उस पर गंभीर आरोप हैं, जिस वजह से वह पलायन कर चुका है.
- अब ओमप्रकाश राजभर को यह परेशानी हो रही है कि काश मैं बीजेपी की बात मान लेता तो मेरा बेटा एमपी हो जाता.
मेरी ओमप्रकाश राजभर से एक अपील है कि उनको संयम बरतना चाहिए. भाजपा राजभर समाज का सम्मान करती है. भाजपा ने सुहेलदेव नाम पर एक एक्सप्रेस ट्रेन चलाई और डाक टिकट जारी किया है. हम उनकी बहुत इज्जत करते हैं और आगे भी करेंगे. गठबंधन में शामिल रहने को लेकर मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता हूं. मैं समझता हूं कि सबको आपस में सौहार्द बनाए रखना चाहिए. राजनीति संभावनाओं का खेल है. हम यह अपील रखेंगे कि राज्य स्तर पर सबका साथ बना रहे.
-महेन्द्रनाथ पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा