वाराणसी: कोरोना महामारी के कारण विश्वविद्यालयों में पठन-पाठन की प्रक्रिया व परीक्षा की तिथियों को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है. दूसरी ओर नए सत्र में प्रवेश की तिथियां भी बढ़ाई जा रही हैं. वाराणसी स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक, स्नातकोत्तर, व्यवसायिक पाठ्यक्रम और डिप्लोमा के लिए प्रवेश फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 18 मई तक बढ़ा दी है. पहले ये तिथि 3 मई निर्धारित की गई थी.
18 मई तक विद्यार्थी कर सकते हैं आवेदन
विश्वविद्यालय के कुलसचिव एस एल मौर्य ने बताया कि विद्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मई तक बढ़ा दी गई है. पहले ये तिथि 3 मई निर्धारित की गई थी और विलंब शुल्क के साथ 18 मई तक आवेदन करने का मौका था, लेकिन विद्यार्थियों की सुविधा के लिए 18 मई तक बिना विलंब शुल्क के तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है. उन्होंने बताया कि 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ 21 से 27 मई तक तथा 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ 28 मई से 2 जून तक विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के साथ शुल्क जमा कर सकते हैं.
कम विद्यार्थियों ने किया है आवेदन
कुलसचिव ने बताया कि प्रवेश परीक्षा का फॉर्म 3 अप्रैल से भरा जा रहा है. ऑनलाइन होने के बावजूद भी इस वर्ष छात्रों की संख्या काफी कम रही है. स्नातक, स्नातकोत्तर कक्षाओं में अब तक 13,000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जबकि बीते वर्ष विभिन्न कक्षाओं में दाखिले के लिए 40 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.
काशी विद्यापीठ ने बढ़ायी प्रवेश फॉर्म भरने की अंतिम तिथि - admission for session 2021-22
वाराणसी स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक, स्नातकोत्तर, व्यवसायिक पाठ्यक्रम और डिप्लोमा के लिए प्रवेश फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 18 मई तक बढ़ा दी है.
इसे भी पढ़ें-छात्रों की उपाधियों पर कोरोना का असर, देर से मिलेंगी उपाधियां
शोधार्थियों के लिए है बेहतरीन मौका
बता दें कि विश्वविद्यालयों से संबद्ध अन्य कॉलेजों में 30 पाठ्यक्रमों में शोध के लिए 631 सीटें खाली हैं. कुलसचिव ने बताया कि इन सीटों की संख्या में भविष्य में वृद्धि और कमी की जा सकती है. यदि विद्यार्थी यूजीसी, जेआरएफ, नेट, गेट या इसके समकक्ष अन्य परीक्षा में उत्तीर्ण हैं तो उन्हें लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी और यदि नहीं है तो विद्यार्थी को लिखित परीक्षा देनी होगी, लेकिन सभी विद्यार्थियों को आवेदन फॉर्म भरना आवश्यक है.
प्रोफसर अखिलेश कुमार सिंह होंगे विद्यापीठ के नए कार्यवाहक कुलपति
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के वर्तमान कुलपति प्रोफेसर टी एन सिंह का कार्यकाल 3 मई को समाप्त हो गया है. वर्तमान में नियमित कुलपति की नियुक्ति में समय लगने की संभावना के कारण कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने प्रोफेसर अखिलेश कुमार सिंह को कुलपति पद के दायित्व के निर्वहन के लिए नियुक्त किया है. बता दें कि प्रोफेसर अखिलेश कुमार सिंह राजेंद्र सिंह विश्वविद्यालय प्रयागराज के कुलपति रहे हैं.