उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ: दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षा की तारीख घोषित - छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में दूसरे और चौथे सेमेस्टर की तारीख का एलान हो चुका है. यह परीक्षा 16 अगस्त से शुरू होगी. इसके साथ ही 13 सितंबर तक इन परीक्षाओं का आयोजन होगा.

Etv Bharat
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ

By

Published : Aug 12, 2023, 5:47 PM IST

वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षा की तारीख घोषित हो गई है. इस बार परीक्षा ओएमआर शीट पर कराई जाएगी. इसके लिए विद्यापीठ ने पूरी तैयारी कर ली है. कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने इस बारे में जानकारी दी है. कुलसचिव ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित कराई जाएगी. इसके लिए लिए कुल 216 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया है.

कुलसचिव ने बताया कि दूसरे और चौथे सेमेस्टर परीक्षा 16 अगस्त से शुरू होगी. इसके साथ ही 13 सितंबर तक इन परीक्षाओं का आयोजन होगा. इस बार परीक्षा ओएमआर सीट पर ली जाएगी. कुल 216 केंद्रों पर 1,52,409 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेने वाले हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षा से संबंधित जानकारियां और टाइम टेबल विश्वविद्यालय की की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. छात्र वहां से जानकारी ले सकते हैं.

इसे भी पढ़े-स्ट्रीट लाइट्स में गड़बड़ी, लखनऊ नगर निगम के चीफ इंजीनियर संजय कटियार हटाए गए

परीक्षा के लिए घट गया है समय:कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि इस बार एक और बदलाव हुआ है. परीक्षार्थियों को तीन घंटे की जगह दो घंटे का ही समय मिलेगा. ओएमआर शीट पर 75 बहुविकल्पीय प्रश्न दिए जाएंगे, जिनका उत्तर उन्हें देना होगा. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे तक होगी. इस पाली में बीए, बीकॉम, बीएससी और बीबीए के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा होगी. दूसरी पाली में दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक परीक्षा होगी. इस पाली में बीए, बीकॉम, बीएससी और बीबीए दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा होगी.

तीन दिन में अपलोड होगा प्रवेश पत्र:कुलसचिव ने बताया कि छात्रों के प्रवेश पत्र तीन दिनों के भीतर ऑनलाइन कॉलेजों के लॉग-इन एडमिन पर अपलोड किया जाएगा. आयोजित होने वाली परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएंगी. इसके लिए सभी 216 परीक्षा केंद्रों से आईडी-पासवर्ड मांगा गया है. नकल रोकने के लिए सचल दस्ता भी गठित किया गया है. यह दस्ता कॉलेजों में जाकर नकलविहीन परीक्षा कराना सुनिश्चित करेगा. छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर परीक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़े-CM आवास चौराहे समेत 70 जगहों के सीसीटीवी सर्विलांस ठप, सपा सरकार में लगाए गए थे 280 हाईटेक कैमरे

ABOUT THE AUTHOR

...view details