उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पीजी में एडमिशन के लिए 8 सितंबर से शुरू होगी काउंसिलिंग - महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में स्नातक में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है, जिसके बाद अब पीजी के लिए काउंसिलिंग शुरू कर दी जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 7, 2023, 2:18 PM IST

वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में पीजी की काउंसिलिंग शुरू होने जा रही है. इसके लिए तारीख तय कर दी गई है. विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों को फीस जमा कराने के लिए दो दिन का समय दिया जाएगा. इसके साथ ही अभ्यर्थियों को मोबाइल पर मैसेज और ई-मेल के जरिए काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा.

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में स्नातक में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सितंबर में ही पीजी में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से तारीख जारी कर दी गई है. वहीं स्नातक में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. स्नातक में जिन अभ्यर्थियों ने एडमिशन लिया है, उनमें से अधिकांश ने फीस जमा करा दी है. बाकी की प्रक्रिया जारी है. वहीं इसी क्रम में पीजी में दाखिले के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जिससे कि इन अभ्यर्थियों का भी एडमिशन लिया जा सके.

कब से शुरू होगी काउंलिंग की प्रक्रियाःप्रवेश सेल के समन्वयक केके सिंह ने बताया कि 8 सितंबर से पीजी की काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने शेड्यूल जारी कर दिया है. 8 से 11 सितंबर तक पहले चरण की काउंसिलिंग होगी. पहले चरण में 13 पाठ्यक्रमों के 402 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है. पहले दिन 242, जबकि दूसरे दिन 163 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी. उन्होंने बताया कि 8 सितंबर को सात, जबकि 9 सितंबर को 6 अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले होंगे.

फीस जमा करने के लिए दो दिन का मिलेगा समयःकेके सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों को मोबाइल पर मैसेज और ई-मेल भेजकर काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा. इसके लिए अंग्रेजी, ललित कला विभाग, मदन मोहन मालवीय पत्रकारिता संस्थान, विज्ञान संकाय, दर्शनशास्त्र विभाग में काउंसिलिंग केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि एडमिशन के लिए काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों को फीस जमा कराने के लिए दो दिन का समय दिया जाएगा. 8 सितंबर को काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों को 9 और 10 सितंबर. इसके साथ ही 9 सितंबर को काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों को 10 और 11 सितंबर को समय दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ: दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षा की तारीख घोषित

ABOUT THE AUTHOR

...view details