उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Commonwealth Games में भारत को ज्यादा पदक मिलने की कामना के साथ काशी में महारुद्राभिषेक - medals in Commonwealth Games

खेलों को प्रोत्साहित करने वाली संस्था मास्टर विज टेक्नोलॉजी ने कॉमनवेल्थ गेम में अधिक पदक मिलने के लिए भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया गया.

etv bharat
महारुद्राभिषेक

By

Published : Aug 7, 2022, 8:41 PM IST

वाराणसी:खेलों को प्रोत्साहित करने वाली संस्था मास्टर विज टेक्नोलॉजी द्वारा कॉमनवेल्थ गेम में भारत को अधिक से अधिक पदक दिलाने की कामना को लेकर सावन मास के महीने में भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कर किया गया. रुद्राभिषेक 11 पंडितों ने विधि विधान से संपन्न कराया. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान में संस्था 10 हजार तिरंगा झंडा बांटने का फैसला लिया है.

वाराणसी की मास्टर विज टेक्नोलॉजी संस्था की माई मास्टर्स 11 एप्लीकेशन जो खेलो को बढ़ावा देने के लिये काम करती है. इसी के तहत कॉमन वेल्थ खेलों में भारत को अधिक से अधिक सफलता की कामना से पत्रकारपुरम में महारुद्राभिषेक किया. महारुद्राभिषेक के दौरान मौजूद लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाए.

महारुद्राभिषेक करते संस्था के लोग
संस्था के निदेशक राजेश पांडेय ने बताया कि उनकी संस्था खेलों के विकास के लिए कार्य करती है. संस्था का ऐप माई मास्टर्स 11 खेल प्रेमियों में लोकप्रिय है. कामनवेल्थ में प्रथम बार क्रिकेट को शामिल किया गया है. हमारी कामना है कि भारत को गोल्ड मेडल मिले और अन्य खेलों में अच्छा प्रदर्शन करें. इसके लिए बाबा विश्वनाथ से रुद्राभिषेक के माध्यम से प्रार्थना की गई है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर उन्होंने 10 हजार झंडा वितरण का कार्यक्रम भी शुरू कर दिया.

यह भी पढे़ं:काशी में शिक्षा को लेकर हुई नई शुरुआत, थर्ड जेंडर ने भी प्रवेश को किया आवेदन


राजेश पांडेय ने आगे बताया कि वाराणसी सहित आसपास के क्षेत्रों में गांव-गांव व मोहल्लों में झंडा वितरण कार्यक्रम कराया जा रहा है. इस कार्य को स्वयंसेवकों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है. यदि किसी को भी झंडे की आवश्यकता हो तो फिर संस्था के कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं. इस पुनीत कार्य में प्रमुख रूप से संरक्षक शशि कांत पांडेय, नीरज, दिलीप, सुनिधि त्रिपाठी व सुषमा पांडेय आदि मौजूद थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details