वाराणसी: विश्व के अलग-अलग देशों के पर्यटकों को राजशाही सवारी कराते हुए महाराजा एक्सप्रेस शुक्रवार को वाराणसी (Maharaja Express reached varanasi) पहुंची. यहां ढोल, नगाड़े और मंत्रोच्चार के साथ पर्यटकों का स्वागत किया गया. बता दें कि इस एक्सप्रेस में पूरे विश्व के कुल 31 पर्यटक हैं जो भारत के अलग-अलग हिस्सों को देखने के बाद आखिरी भ्रमण के लिए काशी आए हैं.
महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन भारत की सबसे लग्जरी ट्रेनों (India most luxury train) में से एक है. इसमें पूरे विश्व के एलिट क्लास के लोग भारत दर्शन के लिए आते हैं. कोरोना के कारण यह ट्रेन बीते 2 सालों से संचालित नहीं हो पा रही थी, लेकिन इस बार यह ट्रेन विश्व के 31 पर्यटकों को भारत दर्शन करा रही है. इसी क्रम में विदेशी यात्रियों का यह जत्था शुक्रवार को वाराणसी के बनारस रेलवे स्टेशन पर पहुंचा, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया.
इस दौरान एक पर्यटक ने बताया कि वह 2015 के बाद वाराणसी आए हैं. ये उनके लिए उत्साह का मौका है कि उन्हें बदलते काशी की तस्वीर देखने को मिलेगी. उन्होंने बताया कि भारत और वाराणसी की संस्कृति और विरासत अद्भुत है. यही वजह है कि वह वाराणसी इनको अपनी तरफ आकर्षित करती है. वहीं दूसरे पर्यटक ने बताया कि भारत में भारतीयों का प्रेम और यहां की हॉस्पिटैलिटी अद्भुत है. यहां के लोग बहुत ही मिलनसार है. यहां की विरासत और संस्कृति अपने आप मे बेहद खास है इसलिए वो यहां आते हैं.