वाराणसी: यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत चरम पर है. सभी पार्टियां एक-दूसरे पर दोषारोपण कर रही हैं तो वहीं कई पार्टियों के अध्यक्ष ऐसे भी हैं जिनकी पार्टी ने यूपी के विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी को चुनाव लड़ने के लिए तो नहीं उतारा है, मगर भाजपा के विरोध में विपक्ष की अन्य पार्टियों के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं. इसी क्रम में तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के समर्थन में काशी में प्रचार करने को लेकर अयोध्या के महंत जगत गुरु परमहंस आचार्य ने एक बड़ा बयान दिया है. संत परमहंस ने कहा कि ममता बनर्जी के काशी से जाने के बाद हम उन स्थानों का गंगाजल से पवित्रीकरण कराएंगे, जहां वो प्रचार करेंगी.
अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले अयोध्या के छावनी पीठाधीश्वर महंत जगत गुरु परमहंस आचार्य ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि तमाम साधु-संतों का भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद मिल रहा है. क्योंकि यह पार्टी देश के हित में कार्य कर रही है. वहीं, समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा जो केवल सपने का लड्डू खाते हैं उनको खाने दीजिए. आगे उन्होंने कहा कि यह भी सच है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधियों से जनता खुश नहीं है, लेकिन लोग योगी-मोदी के नाम पर वोट दे करने को अग्रसर हैं. इतना ही नहीं उन्होंने काशी में ममता बनर्जी के प्रचार के सवाल पर कहा कि मैं टीएमसी को आतंकवादी संगठन घोषित करता हूं. ममता बनर्जी ने तमाम घुसपैठियों को नागरिकता देने का काम किया है.
टीएमसी आतंकवादी संगठन
यूपी से जानें के बाद पूरे राज्य में गंगाजल का छिड़काव करेंगे. जगत गुरु परमहंस आचार्य ने कहा है कि वह गंगाजल का छिड़काव कर राज्य का पवित्रीकरण कराएंगे. ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा है कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उत्तर प्रदेश में देश विरोधी गंदगी फैलाने के लिए आई है.