वाराणसी: इन दिनों वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर और काशी विश्वनाथ मंदिर पर विवाद जारी है. लेकिन इसी बीच काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत डॉ. कुलपति तिवारी ने बड़ा ऐलान किया है. महंत डॉ. कुलपति तिवारी ने कहा कि ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग को लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे. उन्होंने कहा कि इस याचिका के जरिए शिवलिंग की पूजा, आरती और भोग लगाने का अधिकार मांगेंगे. यह याचिका भी वाराणसी के सिविल कोर्ट में सोमवार को डाला जाएगा. इसके लिए महंत परिवार ने ज्योतिष द्वारा निकाले गए शुभ मुहूर्त का चयन किया है.
ज्ञानवापी में पूजा के लिए दाखिल होगी एक और याचिका:गौरतलब है कि ज्ञानवापी प्रकरण में कई सारी याचिका दाखिल की गई है. जिसकी सुनवाई जिला कोर्ट से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक चल रही है. अब एक नई याचिका महंत परिवार की ओर से सोमवार को कोर्ट में डाला जाएगा. जिसमें महंत परिवार अपना दावा पेश करते हुए ज्ञानवापी परिसर में मिले तथाकथित शिवलिंग की पूजा-अर्चना व भोग लगाने की बात रखेगा.