वाराणसी: कोरोना वायरस का असर अब रेलवे पर भी दिखने लगा है. इसी के तहत सप्ताह में तीन दिन संचालित होने वाली महाकाल एक्सप्रेस को 19 मार्च से लेकर 1 अप्रैल तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है. इस ट्रेन को कैंसिल करने की जानकारी आईआरसीटीसी ने दी है.
आईआरसीटीसी ने बताया कि इस दौरान जिन लोगों के टिकट बुक हैं, उनको उसका रिफंड दे दिया जाएगा. यह फैसला पैसेंजर की कम संख्या और कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लिया गया है.