वाराणसी:मध्य प्रदेश की सतना जिले की पुलिस ने वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के समीप छापा मार कर एक महिला को देह व्यापार के दलदल से मुक्त कराया है. गौरतलब है कि कैंट रेलवे स्टेशन के आसपास का इलाका देह व्यापार के जाना जाता है. मध्य प्रदेश पुलिस के अनुसार सतना जिले के कोलगवा थाना क्षेत्र स्थित हनुमान नगर नई बस्ती की रहने वाली एक शादीशुदा महिला 5 महीने पहले किसी बात से नाराज होकर घर से निकली थी. इस संबंध में परिजनों ने स्थानीय थाने में 6 जून 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
मध्य प्रदेश पुलिस ने महिला की खोजबीन शुरू की तो पता लगा कि वह वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन के आसपास के इलाके में रह रही है. महिला की तलाश में मध्य प्रदेश पुलिस ने 2 हफ्ते पहले भी सिगरा क्षेत्र में दबिश दी थी, लेकिन सफलता नहीं मिली. महिला के संबंध में सटीक सूचना मिलने पर बीती 27 अक्टूबर को मध्य प्रदेश पुलिस फिर आई और कैंट रेलवे स्टेशन से लेकर सिगरा क्षेत्र तक फिर तलाश शुरू की. मंगलवार की रात महिला को कैंट रेलवे स्टेशन के समीप से गोलू नामक युवक के साथ पुलिस ने बरामद कर लिया.