उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बंद हैं मां शैलपुत्री के कपाट, नवरात्र के पहले दिन घर से ही कर लीजिए प्रणाम - कोविड 19

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कोरोना के कहर के कारण नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री का मंदिर लॉकडाउन के चलते बंद है, जिससे मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ न जुटने पाए.

वाराणसी में लॉकडाउन के कारण बंद है मां शैलपुत्री का मंदिर
वाराणसी में लॉकडाउन के कारण बंद है मां शैलपुत्री का मंदिर

By

Published : Mar 25, 2020, 2:24 PM IST

वाराणसी: नवरात्र मां दुर्गा के प्रति आस्था और विश्वास प्रकट करने वाला पर्व है. इस दौरान माता के भक्त नौ दिनों तक जप, अनुष्ठान से माता को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद मांगते हैं. वैसे तो साल में चैत्र, आषाढ़, अश्विन और माघ महीने में चार बार नवरात्र आते हैं, लेकिन इनमें चैत्र और अश्विन माह के नवरात्र को प्रमुख माना जाता है. वहीं अन्य दो नवरात्र गुप्त माने जाते हैं. इस बार कोरोना वायरस के कहर के कारण लॉकडाउन की वजह से सभी मंदिर बंद हैं, जिससे मंदिरों में लोग एकत्रित न हो सकें.

वाराणसी में लॉकडाउन के कारण बंद है मां शैलपुत्री का मंदिर

लॉकडाउन के कारण बंद हैं मंदिर
वाराणसी के जैतपुरा क्षेत्र में मां शैलपुत्री का अति प्राचीन मंदिर स्थापित है, जहां नवरात्र व आम दिनों में श्रद्धालु मां का पूजन अर्चन करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा रहता है, लेकिन इस बार लॉक डाउन होने की वजह से सभी लोग घर से ही माता का दर्शन पूजन कर रहे हैं और यहां भी मां के मंदिर को बंद रखा गया है, जिससे मंदिर में लोग एकत्रित न हो सकें.

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार द्वारा जो लॉकडाउन किया गया है, हम सभी उसका पालन कर रहे हैं और मां से प्रार्थना कर रहे हैं कि इस विषम परिस्थिति को जल्द समाप्त कर दें, जिससे सभी लोग सुखी और स्वस्थ रहें. उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालुओं से भी हमारा अनुरोध है कि वे घर में ही रहकर ही मां की पूजा अर्चना करें.

मंदिर के पुजारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details