वाराणसी: नवरात्र मां दुर्गा के प्रति आस्था और विश्वास प्रकट करने वाला पर्व है. इस दौरान माता के भक्त नौ दिनों तक जप, अनुष्ठान से माता को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद मांगते हैं. वैसे तो साल में चैत्र, आषाढ़, अश्विन और माघ महीने में चार बार नवरात्र आते हैं, लेकिन इनमें चैत्र और अश्विन माह के नवरात्र को प्रमुख माना जाता है. वहीं अन्य दो नवरात्र गुप्त माने जाते हैं. इस बार कोरोना वायरस के कहर के कारण लॉकडाउन की वजह से सभी मंदिर बंद हैं, जिससे मंदिरों में लोग एकत्रित न हो सकें.
लॉकडाउन के कारण बंद हैं मंदिर
वाराणसी के जैतपुरा क्षेत्र में मां शैलपुत्री का अति प्राचीन मंदिर स्थापित है, जहां नवरात्र व आम दिनों में श्रद्धालु मां का पूजन अर्चन करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा रहता है, लेकिन इस बार लॉक डाउन होने की वजह से सभी लोग घर से ही माता का दर्शन पूजन कर रहे हैं और यहां भी मां के मंदिर को बंद रखा गया है, जिससे मंदिर में लोग एकत्रित न हो सकें.