उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी-लखनऊ मार्ग पर चलेंगी लग्जरी प्राइवेट बसें, सर्वे हुआ पूरा - उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम

वाराणसी-लखनऊ मार्ग पर लग्जरी प्राइवेट बसों को चलाने का फैसला किया है. यात्रियों को सुचारू और बेहतर सुविधा देने के लिए रोडवेज की बसों के साथ लग्जरी प्राइवेट बसों को चलाने की अनुमति दे दी है.

Uttar Pradesh State Road Transport Corporation
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम

By

Published : Oct 15, 2020, 9:29 AM IST

वाराणसी: राज्य परिवहन प्राधिकरण ने वाराणसी-लखनऊ मार्ग पर लग्जरी प्राइवेट बसों को चलाने का फैसला किया है. यात्रियों को सुचारू और बेहतर सुविधा देने के लिए रोडवेज की बसों के साथ लग्जरी प्राइवेट बसों को चलाने की अनुमति दे दी है. वाराणसी-लखनऊ मार्ग पर लग्जरी बसों के संचालन को लेकर सर्वे का काम पूरा हो चुका है. सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद प्राइवेट बसों की संख्या तय की जाएगी. वर्तमान में रोडवेज की लगभग 150 बसों के अलावा अनुबंधित वॉल्वो और स्कैनिया बसें लखनऊ मार्ग पर संचालित हो रही है.

क्षेत्रीय प्रबंधक ने दी जानकरी
वाराणसी के परिवहन क्षेत्रीय प्रबंधक एसके राय के अनुसार लखनऊ मार्ग पर बसों के संचालन का फैसला मुख्यालय का है, जिसमें यात्रियों की सुविधा के लिए पहले से ही संचालित बसों के साथ इन प्राइवेट बसों को चलाये जाने के निर्देश दिए गए हैं.

किराये को लेकर यात्रियों का रखा गया ख्याल
वाराणसी से लखनऊ मार्ग पर चलने वाली लग्जरी बसों का किराया अधिक होने के कारण यात्रियों की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ता है. परिवहन के द्वारा संचालित होने वाली प्राइवेट बसों का किराया बाकि परिवहन बसों के जितना ही होगा.

डग्गामार वाहनों का होगा सफाया
परिवहन के द्वारा संचालित होने वाली प्राइवेट बसों के कारण डग्गामार वाहनों पर रोक लगेगी. लापरवाही से सड़क पर दौड़ते डग्गामार वाहनों के अक्सर दुर्घटना ग्रस्त होने की खबरें आती रहती है, ऐसे में परिवहन की प्राइवेट बसों में यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details