वाराणसी: लंपी वायरस के प्रकोप से देश का हर हिस्सा प्रभावित है. लेकिन, प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इसका असर नहीं है. यहां गोवंश के सफल टीकाकरण अभियान के कारण ऐसा हुआ. सरकार गोवंश के संरक्षण के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है. गोवंश के रहने से लेकर उनके स्वास्थ्य की देखभाल हो रही है. योगी सरकार ने वाराणसी में लंपी वायरस के आहट के साथ ही निशुल्क टीकाकरण अभियान शुरू करके इस घातक बीमारी से लाखों गोवंश की रक्षा की है. लोगों को जागरूक करने के साथ ही वाराणसी में टीकाकरण का लक्ष्य 2.55 लाख से अधिक कर लिया गया है.
वाराणसी में लंपी वायरस से लड़ने की रणनीति कामयाब हो रही है. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि 2 लाख 55 हजार 400 टीकाकरण कर दिया गया है, जो लक्ष्य से 400 अधिक है. लगभग 2600 वैक्सीन निर्धारित मानक के अनुसार स्टोर की गई हैं, जिसका उपयोग जरूरत के अनुसार किया जाएगा. टीकाकरण के लिए 38 टीम बनाई गई हैं. रोजाना 250 से 300 औसतन टीकाकरण हो रहा है. टीकाकरण टीम के साथ ही सचल पशु चिकित्सा वाहन की टीम भी गोवंशों को लंपी की वैक्सीन लगा रही है.