कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों से लखनऊ पुलिस ने वसूला करोड़ों का जुर्माना - धारा 188
लखनऊ कमिश्नरेट की पुलिस ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन करने वालों से अब तक करोड़ों रुपए का जुर्माना वसूला है.
लखनऊ पुलिस
लखनऊ:कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में शासन ने कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए गाइडलाइन जारी की है. इस गाइडलाइन का अनुपालन कराने के लिए पुलिस को जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही इस गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई करने और उनसे जुर्माना वसूलने का निर्देश भी पुलिस को दिया गया. जिसके बाद लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने हजारों लोगों पर कार्रवाई की है. साथ ही उनसे करोड़ों का जुर्माना भी वसूल किया है.