वाराणसी :मंदिर-मस्जिद से उतारे गए लाउडस्पीकर स्कूल और मदरसों में दान किए जाएंगे. सरकार के निर्देश पर मंदिर-मस्जिद से उतारे गए लाउडस्पीकर पर अब स्कूल व मदरसे में प्रार्थना व राष्ट्रगान बजेगा.
बता दें कि बीते दिनों हनुमान चालीसा वर्सेस नमाज के विवाद के बाद प्रदेश सरकार ने सभी मंदिर-मस्जिदों से मानक के विपरीत लगे लाउडस्पीकर हटाने का निर्देश दिया था. सरकार के आदेश के बाद लाउडस्पीकर उतारने की प्रक्रिया लगातार जारी है. वहीं अब तक सरकार की मंशा है कि मंदिर-मस्जिद से उतारे गए ये लाउडस्पीकर स्कूल और मदरसों में दान कर दिए जाएं. सरकारी फरमान का असर अब वाराणसी में दिखने लगा है.
वाराणसी में मौलवी व पुजारियों के द्वारा इन लाउडस्पीकरों को प्राथमिक विद्यालय व मदरसों को दान दिया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को जनपद में आराजी लाइन ब्लॉक के रानी बाजार मस्जिद के मौलवी मोहम्मद जुल्फिकार अली ने कचनार के प्राथमिक विद्यालय को लाउडस्पीकर दान दिया. बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि मंदिर-मस्जिद से लाउडस्पीकर दान की प्रक्रिया चल रही है. इसमें सभी मंदिर और मस्जिद के लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. इस लाउडस्पीकर से प्रार्थना के साथ-साथ विद्यालय की अन्य गतिविधियों संचालित किया जाएगा.
इसे पढ़ें- Gyanvapi Mosque Case: आज मुस्लिम पक्ष ने पेश की दलीलें. सोमवार को होगी अगली सुनवाई