वाराणसी: 'मैंने प्यार किया' (1989) फिल्म से अपने कैरियर की शरुआत करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने वाराणसी पहुंची. उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह काशी काफी पहले आईं थीं. उस वक्त से अब काशी में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. पहले की तुलना में काफी ज्यादा साफ और सुंदर दिख रही है काशी. यहां का वातावरण ही अलग है. वातावरण में सुकून महसूस होता है.
काशी में होती है भगवान की अनुभूति, यहां अब दिख रहा काफी विकास : भाग्यश्री
उन्होंने बताया कि जब वे होटल से निकलकर घाट पर पहुंचीं और नाव से जब मां गंगा के तटों को देखा तो सभी घाट काफी साफ सुथरे और मनोहर दिख रहे थे. इन घाटों के विषय में नाविक बता भी रहा था. काफी अच्छा लगा. गंगा की धार में नाव पर बैठकर घाटों को देखने का एक अलग ही अनुभव होता है. लगता है वातावरण में भगवान यहीं बसें हैं.
इसे भी पढ़ेःकाशी में ठंड का कोहराम, घाटों पर पसरा सन्नाटा
काशी में हुए विकास कार्यों पर भाग्यश्री ने कहा कि देखिए अभी बहुत कुछ बाकी है. पर शरुआत हुई है. काफी विकास भी हुआ है. इसे देखकर बहुत अच्छा लगा. पर काशी में अभी और भी डेवलपमेंट होना बाकी है. यहां का टूरिज्म काफी बूस्ट होगा. काशीवासियों को बहुत फायदा मिलेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
कहा कि 'मैंने प्यार किया' फिल्म के बाद बहुत कुछ बदला. 30 वर्ष बीत गए है. कहा कि अभी उनकी फिल्म थलैवि जनवरी में रिलीज होने वाली है. राधेश्याम जिसके साथ वह काम कर रही हैं, वो प्रभास हैं जिन्होंने बाहुबली फिल्म में काम किया. बताया कि वह दो अन्य प्रोजेक्टों पर भी काम कर रही हैं.