वाराणसीः भगवान शिव की बारात में देवी देवता ही नहीं बल्कि राक्षस, असुर, दैत्य, दानव, भूत-प्रेत और पिचास सभी शामिल हुए. इस अनोखी बारात को देखने के लिए भक्तों का हुजूम भी उमड़ा. शहर के अलग-अलग जगहों से अलग-अलग समय पर भगवान शिव की बारात निकाली गई. इसमें हर कोई बाराती बनने को आतुर दिखाई दिया.
डमरु की डम-डम पर नाचे लोग
शहर के प्रसिद्ध तिलभान्डेश्वर मंदिर से कई वर्षों पहले से शिव बारात निकालने की परंपरा है. शिव बारात के दौरान पूरा वातावरण ढोल-नगाड़ों और बैंड-बाजों की गूंज से गुंजायमान हो उठा. विदेशी मेहमान भी इस शिव बारात में शामिल हुए. वहीं हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरा शहर गूंज उठा.
सेल्फी लेने की होड़
त्रिदेव समेत तमाम देव बारात में शामिल हुए. वहीं लोगों ने बाबा के स्वरूप में सजे कलाकारों के साथ लोगों ने जमकर सेल्फी ली. हर कोई इस बात का गवाह बनना चाहता था और बारात को अपने कैमरे में कैद करता नजर आया.