वाराणसी: शिव की नगरी काशी में अन्नकूट महोत्सव की धूम है. गुरुधाम स्थित इसकॉन मंदिर में चावल से भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा बनाई गई, जो भक्तों में आकर्षण का केंद्र बनी है. इसके साथ ही गर्भगृह में स्थित भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा का भव्य श्रृंगार किया गया.
इस्कॉन मंदिर में बने चावल के भगवान गोवर्धन चावल से बनी भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा-
जिले के भेलूपुर थाना अंतर्गत इस्कॉन मंदिर में गोवर्धन पूजा का विशेष आयोजन किया गया. पूरी विधि विधान से राधा कृष्ण का पूजन किया गया. उसके बाद चावल से बने भगवान गोवर्धन का लोगों ने दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया.
ये भी पढ़ें-अयोध्या में दीपोत्सव के क्या हैं सियासी मायने, क्या योगी आदित्यनाथ को मिलेगा राजनीतिक लाभ..
सुबह से ही पूरे विधि-विधान से भगवान का पूजा पाठ करने के बाद देर शाम चावल से बने भगवान गोवर्धन के दर्शन हुए, उसके बाद उनकी आरती उतारी गई. शहर के कोने-कोने से लोग दर्शन करने आए और देर शाम तक भगवान का दर्शन का क्रम चलता रहा. श्रृंगार के बाद मंदिर में भण्डारे का आयोजन भी किया गया.