वाराणसी: लोकसभा चुनावों के अंतिम चरण का चुनाव 19 मई को होना है और देश की सबसे हॉट सीट वाराणसी में भी इसी दिन मतदान होना है. क्योंकि प्रधानमंत्री खुद वाराणसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इसलिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस की माने तो इस बार वाराणसी में 19 मई को होने वाले मतदान में 15,000 से ज्यादा जवानों की तैनाती की जा रही है जिनमें 13000 से ज्यादा पैरामिलिट्री फोर्स के जवान है.
वाराणसी: पीएम के संसदीय क्षेत्र में 13000 से ज्यादा पैरामिलिट्री फोर्स के जवान होंगे तैनात - यूपी की वीआईपी सीटें
19 मई को होने वाले अंतिम चरण के चुनाव में वाराणसी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वाराणसी में 19 मई को होने वाले मतदान में 15,000 से ज्यादा जवानों की तैनाती की जा रही है, जिसमें 13000 से ज्यादा पैरामिलिट्री फोर्स के जवान है.
लोक सभा चुनावों में सुरक्षा के इंतजाम
क्या हैं चुनावों को लेकर पुलिस की तैयारी
- 19 मई को होने वाले अंतिम चरण का चुनाव में वाराणसी में किए गए हैं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.
- वाराणसी की कुल 2920 मतदान केंद्रों पर इस बार मतदान होना है.
- वाराणसी में 19 मई को होने वाले मतदान में 15,000 से ज्यादा जवानों की तैनाती की जा रही है, जिसमें 13000 से ज्यादा पैरामिलिट्री फोर्स के जवान है.
- लोकसभा चुनाव में देश की सबसे महत्वपूर्ण सीट होने की वजह से यहां पर सुरक्षा बहुत ही बड़े पैमाने पर की जा रही है.
- एसपी आनंद कुलकर्णी ने कहा कि चुनाव आयोग की तरफ से उत्तर प्रदेश को जो निर्धारित फोर्स दी गई है उसकी तैनाती जरूरत के हिसाब से की जा रही है.
- कैमरों से मतदान केंद्रों और घनी आबादी वाले क्षेत्रों के निगरानी की जाएगी.
- 45 इंस्पेक्टर 560 सब इंस्पेक्टर 965 हेड कांस्टेबल और 2360 कांस्टेबल्स की तैनाती की जा रही है.
- चुनावों के मद्देनजर लगभग 13000 से ज्यादा लोगों को पाबंद किया गया है जबकि 5000 से ज्यादा असलहे जमा कराए जा चुके हैं.
- जिले में लाइसेंसी हथियारों की संख्या 10661 है.
- आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस ने 34 अवैध असले और 60 कारतूस अब तक जब्त किए.
- 55 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई और 9 के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई. इतना ही नहीं, 2 लोगों को जिला बदर भी किया गया.