उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वांछित अपराधियों के खिलाफ लोहता पुलिस ने कराई मुनादी - नोटिस चस्पा

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के लोहता थाने के एक मुकदमे में न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वाराणसी ने 82 सीआरपीसी का नोटिस जारी किया था. इसके बाद सभी अभियुक्तों के अंकित पते पर और आसपास के स्थानों पर नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई गई. यह अभियुक्त कई दिनों से फरार चल रहे हैं.

वांछित अपराधियों के खिलाफ लोहता पुलिस ने कराई मुनादी.
वांछित अपराधियों के खिलाफ लोहता पुलिस ने कराई मुनादी.

By

Published : Jan 23, 2021, 3:31 AM IST

वाराणसी:जिले के लोहता थाना क्षेत्र में वांछित अपराधी के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुनादी कराई और नोटिस चस्पा भी किया. पुलिस ने लोगों को मुनादी के तहत वांछित व्यक्तियों के बारे में सूचना दी और उनके घरों पर फरार चल रहे नोटिस को चस्पा करा दिया.


ये अभियुक्त चल रहे हैं वांछित

जिले के लोहता थाना क्षेत्र स्थित थाने में दर्ज एक मुकदमे में राम विलाश यादव पुत्र सन्तराम उर्फ केशव यादव निवासी घमहापुर थाना लोहता वाराणसी, गणेश यादव पुत्र देवनन्दन यादव निवासी लखमीपुर लोहता, विवेक यादव उर्फ विक्की पुत्र दूधनाथ यादव निवासी महेशपुर थाना मण्डुवाडीह वाराणसी अभियुक्त हैं. इन्हें फरार घोषित किया जा चुका है.

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने जारी किया था नोटिस

इस मुकदमे में न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वाराणसी ने 82 सीआरपीसी का नोटिस जारी किया था. इसके बाद सभी अभियुक्तों के अंकित पते पर और आसपास के स्थानों पर नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई गई. यह अभियुक्त कई दिनों से फरार चल रहे हैं. इसके कारण न्यायालय के आदेश पर इन्हें वांछित घोषित कर दिया गया था. साथ ही इनके खिलाफ मुनादी का आदेश दिया गया था. इस पर पुलिस ने शुक्रवार को उनके घर और आसपास के स्थानों पर मुनादी कर दी.

मुनादी कराने वाली टीम में लोहता विश्वनाथ प्रताप सिंह उप निरीक्षक अक्षय सिंह, का. अमरजीत कुमार, का. बब्लू गौड़ और महिला का. रीता पाण्डेय शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details