वाराणासी: पुलिस ने पॉक्सो एक्ट आरोपी को किया गिरफ्तार - उत्तर प्रदेश खबर
लोहता पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने किशोरी को भी सकुशल बरामद किया है.
वाराणासी:लोहता थाना क्षेत्र के कोरौत गांव के निवासी और कई दिनों से फरार चल रहे पॉक्सो एक्ट के आरोपी सुनील कुमार यादव को मंगलवार को भरथरा तिराहे के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही किशोरी को भी पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है.
वाराणासी सेवापुरी लोहता थाना क्षेत्र के कोरौत गाँव के निवासी पॉक्सो एक्ट के आरोपी 23 वर्षिय सुनील कुमार यादव को मंगलवार को भरथरा तिराहे के पास गिरफ्तार कर लिया गया. वह कई दिनों से फरार चल रहा था. लोहता थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने मुखबिर की सूचना पर तत्काल सक्रियता दिखाते हुए घेराबन्दी कर गिरफ्तार कर लिया. लोहता थाने में नाबालिग किशोरी के परिजनों ने युवक सुनील कुमार यादव निवासी कोरौत के खिलाफ लोहता थाना में धारा 363 ,366 व 7/8 पॉस्को अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया था. वही परिजनों ने युवक पर उनकी नाबालिक बेटी को बहला फुसला कर भगाने का आरोप लगाया था.
थाना प्रभारी लोहता ने पुलिस टीम के साथ आरोपी युवक को मुखबिर की सूचना पर किया गिरफ्तार. वहीं थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि नाबालिक के परिजनों ने सुनील यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जिसके बाद लोहता पुलिस लगातार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी. मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी युवक को भरथरा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं आरोपी को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में कोटवा चौकी इंचार्ज राधेश्याम सिंह उप निरीक्षक शिव सहाय सरोज, कांस्टेबल आदित्य कुमार, महिला कांस्टेबल सोनम कुमारी शामिल रहे.