वाराणसीः सेवापुरी उत्तर रेलवे के चौखंडी रेलवे स्टेशन के बीच पोल नंबर 791/25 के पर सुबह 02875 नंबर की ट्रेन पुरी से चलकर दिल्ली जाने वाली अप नीलांचल एक्सप्रेस सुबह 7 बजकर 53 मिनट पर जैसे ही उक्त स्थान पर पहुंची. उसी समय लोको पायलट को निशाना बना किसी अज्ञात शरारती तत्व ने पत्थर फेंक दिया. इससे लोको पायलट एके भारती के सिर में चोट लगने से घायल हो गए. वहीं इंजन का लुक आउट ग्लास टूट गया. घटना के बाद पायलट ट्रेन को सेवापुरी स्टेशन पर ले जाकर खड़ी कर दिया. ड्यूटी पर कार्यरत स्टेशन अधीक्षक बीके पांडे को घटना का मेमो दिया.
नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन पर पथराव, लोको पायलट घायल - निलांचल एक्सप्रेस
वाराणसी में निलांचल एक्सप्रेस के इंजन पर शरारती तत्व ने पथराव कर दिया. इस पथराव में लोको पायलट घायल हो गया. इससे ट्रेन वाराणसी के सेवापुरी स्टेशन पर आधे घंटे तक खड़ी रही. मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस मामले की जांच में जुटी गई.
निलांचल एक्सप्रेस पर हमला.
वहीं मेमो मिलते ही स्टेशन अधीक्षक ने घटना की जानकारी रेलवे के अधिकारियों समेत कंट्रोल एवं पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे पुलिस एवं जंसा थाने की पुलिस पहुंची. तब तक अराजक तत्व वहां से भाग गए थे. घायल पायलट के प्रारंभिक इलाज के बाद ट्रेन आगे को रवाना हुई. फिर भदोही स्टेशन पहुंच कर पायलट ने आरपीएफ पुलिस चौकी में कंप्लेन दर्ज कराई. वहीं आरपीएफ मामले की जांच में जुटी हुई है. संजोग अच्छा रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.