वाराणसी: जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के अवसान गंज में कुछ विवाद के चलते एक व्यापारी को स्थानीय लड़कों ने जमकर पीटा. व्यापारी की लड़कों द्वारा पिटाई करने की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. बाद में जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो घटना को देखकर लोग हैरान हो गए. व्यापारी ट्रामा सेंटर आईसीयू में एडमिट है और जिंदगी-मौत के बीच में जंग लड़ रहा है.
लगातार बढ़ते अपराध के बीच बदमाशों का हौसला कुछ इस कदर बुलंद है कि सरेराह व्यापारी को उसी के दुकान से बाहर निकालकर अधमरा कर दिया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. लड़कों ने व्यापारी को बेरहमी से मारा-पीटा.
व्यापारी को किया अधमरा
मामला वाराणसी के जैतपुरा क्षेत्र औसानगंज का है, जहां बीते शनिवार देर शाम इलाके के स्थित एक व्यापारी के दुकान पर पांच से छह की संख्या में बदमाश आए और व्यापारी को दुकान से निकालकर मारने-पीटने लगे. मनबढ़ बदमाशों ने व्यापारी को लाठी डंडे से बहुत पीटा, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई.
पुलिस थपथपा रही अपनी पीठ
मामले की सूचना लगते ही पुलिस ने व्यापारी को अस्पताल पहुंचाया, जहां व्यापारी की हालत नाजुक बनी हुई है. वाराणसी पुलिस मामले के 24 घण्टे बीतने पर उक्त बदमाशों में से एक को पकड़ने में सफलता हासिल कर अपनी पीठ थपथपा रही है.