वाराणसी : गुरुवार को पीएम मोदी के कार्यक्रम आत्मनिर्भर भारत अभियान सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन का जिले में लाइव प्रसारण किया गया. यह लाइव प्रसारण चौकाघाट स्थित गिरिजा देवी संकुल में किया गया.
इस दौरान मौके पर मौजूद किसानों ने पीएम मोदी को देखा व सुना. बता दें कि किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि हमारी प्राकृतिक खेती की हमारे यहां प्राचीन पद्धति प्रचलित रही है. प्रधानमंत्री ने आह्वान किया है कि 'बैक टू बेसिक-बैक टू नेचर' की ओर हमें चलना होगा.
प्राकृतिक खेती किए जाने से भूमि की गुणवत्ता व उर्वरा शक्ति तो बढ़ेगी ही, साथ ही मानव स्वास्थ्य के लिए बेहतर होगा. कहा कि इसके लिए दुनिया में बहुत बड़ा बाजार भी है. कहा कि प्राकृतिक खेती में लागत कम है और गुणवत्तापूर्ण अन्न का उत्पादन भी होता है. इस दिशा में हमें आगे बढ़ना चाहिए.