वाराणसी : जिले के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी होल्ड एरिया में जांच के दौरान एक बैग से 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. जांच के दौरान कारतूस मिलने से हड़कंप मच गया. फिलहाल जांच कर रहे अधिकारियों ने कारतूस को कब्जे में ले लिया है और जांच जारी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, एक यात्री इंडिगो एयरलाइंस के विमान से दिल्ली जाने वाला था. इस यात्री के सामान की जांच के दौरान उसके बैग से जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. सीआईएसएफ की टीम ने कारतूस को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.
आरोपी ने खुद को बताया बीजेपी नेता
वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर चौक के सूड़िया निवासी शैलेश चंद्र वर्मा मंगलवार को इंडिगो एयरलाइंस के विमान से दिल्ली जाने वाले थे. जब शैलेश चंद्र वर्मा एयरपोर्ट के सिक्योरिटी होल्ड एरिया में पहुंचें, तो जांच के दौरान उनके बैग से 7 जिंदा कारतूस मिले. कारतूस बरामद होने के बाद CISF की टीम ने शैलेश चन्द्र वर्मा को यात्रा करने से रोक दिया. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शैलेश चन्द्र वर्मा को साथ ले गई. यात्री शैलेश चन्द्र वर्मा खुद को स्वर्णकार संघ का प्रदेश महासचिव और बीजेपी का नेता बता रहा था.
सीआईएसफ के सीनियर कमांडेंट अजय कुमार ने बताया कि विमान यात्री के बैग से मिले कारतूस की सूचना पुलिस को दे दी गई है. यात्री के पास से मिले कारतूस से संबंध में पूछताछ जारी है. इस बाबतपुर चौकी प्रभारी अरविंद यादव ने बताया कि कारतूस से जुड़े कागजात देखने के बाद कारतूस को जब्त कर लिया गया और यात्री को छोड़ दिया गया.
इसे पढ़ें- ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस में यूपी ने लगाई ऊंची छलांग, 5 सालों में 60 अरब विदेशी डॉलर का हुआ निवेश