वाराणसी:आज से शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा का आगमन हो गया है. इस बीच कई गायकों द्वारा अपने भजन रिलीज किए जा रहे हैं. इस बीच भोजपुरी से भी अक्षरा सिंह जैसे स्टार्स ने अपने देवी गीत रिलीज किए हैं. इसी में से एक गीत है 'नवमी के पूजाई.' ये देवी गीत भोजपुरी सुपरस्टार राकेश मिश्रा ने रिलीज किया है. माता का ये भजन लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. राकेश के फैन्स इस सोशल मीडिया पर भी काफी शेयर कर रहे हैं. राकेश मिश्रा का देवी गीत टी सीरीज के हमार भोजपुरी चैनल से लॉन्च किया है, जिससे खूब व्यूज भी आ रहे हैं. इस देवी भजन में राकेश मिश्रा मां भगवती के 9 वें अवतार की महिमा का बखान करते नजर आ रहे हैं. राकेश मिश्रा देवी गीत इससे पहले भी रिलीज कर चुके हैं.
Bhojpuri cinema : नवरात्रि का शुभारंभ: भोजपुरी में सुनिए राकेश मिश्रा का गाया देवी भजन 'नवमी के पूजाई' - राकेश मिश्रा का गाना नवमी के पूजाई
भोजपुरी के सुपरस्टार राकेश मिश्रा(Bhojpuri superstar Rakesh Mishra) का देवी भजन 'नवमी के पूजाई' नवरात्र के अवसर पर रिलीज किया(Rakesh Mishra bhajan Navmi Ke Pujai)गया है. यह देवी भजन टी-सीरीज हमार भोजपुरी पर रिलीज हुआ है जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
Etv Bharat
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 15, 2023, 4:29 PM IST